Connect with us

उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता राजस्व गांव और आवारा गोवंश के सवाल पर अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी द्वारा की आहूत,,

लालकुआं,,बिंदुखत्ता राजस्व गांव और आवारा गोवंश के सवाल पर अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी द्वारा आहूत 18 जून की रैली की तैयारी तेज करते हुए के बारिश के बावजूद बिंदुखत्ता में बैठकें जारी हैं।

बोरा लाइन, खैरानी, हाटाग्राम, इन्द्रानगर, घोड़ानाला, संजयनगर, तिवारीनगर आदि में हुई बैठकों में किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, बिंदुखत्ता राजस्व गांव के मुद्दे पर भाजपा की धामी सरकार मुद्दे को भटकाने का काम कर रही है। धामी सरकार राजस्व गांव के मुद्दे पर झुनझुना पकड़ाने के बजाय बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करे। अन्यथा यही माना जाएगा कि भाजपा की राज्य सरकार की राजस्व गांव बनाने की राजनीतिक इच्छाशक्ति ही नहीं है और विधायक बिंदुखत्ता को वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं समझते हैं।” उन्होंने कहा इसी तरह पशुपालकों की आजीविका का साधन गोवंश सरकार की नीतियों के चलते आवारा होने पर मजबूर कर दिया गया है। सरकार आवारा गोवंश की समस्या के समाधान को लेकर उदासीन बनी हुई है जिससे किसान और आम जनता बेहाल है।

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, “बिंदुखत्ता राजस्व के मामले पर लालकुआं विधायक टाइम पास करने का काम कर रहे हैं। कोई ठोस काम करने के स्थान पर ‘चिंता मत करो, काम हो रहा है’ के जुमले से जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं। इसको जनता समझ रही है और इस झूठी सरकार को सबक सिखाने को तैयार हो रही है।

विमला रौथाण ने कहा कि, आवारा गोवंश से सबसे अधिक परेशान गांव की महिलाएं हैं जिन्हें रात रात भर पशुओं को हांकना पड़ रहा है। उनको राहत देने के लिए आवारा गोवंश की समस्या का स्थाई समाधान होना जरूरी है।

किशन सिंह बघरी ने कहा कि, पशुपालकों को गौशाला में दिए जा रहे अनुदान की तर्ज पर अनुदान और सब्सिडी दी जानी चाहिए और पशुओं की सरकारी खरीद की गारंटी की जानी चाहिए।

बैठकों में विभिन्न गांव की कमेटियां गठित की गई।किसान नेताओं ने बिंदुखत्ता की संघर्षशील जनता से अपील की कि बिंदुखत्ता राजस्व गांव तत्काल बनाए जाने और आवारा गोवंश की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 18 जून 2025 को होने जा रहे विशाल चेतावनी प्रदर्शन में बढ़ चढ कर शामिल हों।

बैठकों में किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता विमला रौथाण, किशन बघरी, हरीश भंडारी, किशन सिंह बघरी, राजेंद्र सिंह बोरा, पूजा देवी, हेमा देवी, पूरन सिंह, नीमा बिष्ट, पार्वती देवी, कमला देवी, दान सिंह, मदन सिंह, जगदीश, दयाकिशन, बची सिंह, रमेश तिवारी, पूजा देवी, हेमा, कला देवी, नीमा, पुष्पा, तुलसी, मंजू, सुनीता बोरा, भागुली, धनुली, कमला, गीता देवी, सुरेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप शामिल रहे।

रैली व प्रदर्शन कार्यक्रम में 18 जून 2025 (बुधवार) को सुबह 10 बजे शहीद स्मारक, जड़ सेक्टर, कार रोड में एकत्र होकर एक विशाल जनसभा की जाएगी और उसके पश्चात लालकुआं तहसील तक जुलूस और ज्ञापन दिया जाएगा।आनंद सिंह नेगी अखिल भारतीय किसान महासभा
फोन: 9410305100

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page