उत्तराखण्ड
राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर “One University, One Research” के तहत हो रहे शोध कार्यों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
पवनीत सिंह बिंद्रा
देहरादून ,,राजभवन में राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर “One University, One Research” के तहत हो रहे शोध कार्यों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
सभी विश्वविद्यालयों को अनुसंधान पर निरंतर फोकस करने, शोध आधारित शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने, आधुनिक तकनीकों का अधिकतम उपयोग करने और प्रदेश में “चांसलर ट्रॉफी” के रूप में प्रत्येक वर्ष अंतर्विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर “वातायनः राष्ट्रवादी सिख की जीवन यात्रा” पुस्तक के द्वितीय खंड का विमोचन भी किया। यह पुस्तक पाठकों को भारतीय संस्कृति, सेना के मूल्यों और राष्ट्र सेवा की भावना आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगी। लेखकों को हार्दिक बधाई!

