Uncategorized
सीएमओ क्लीन चिट के बाद डॉ. नताशा डायग्नोस्टिक सेंटर ने ‘द खबर’ के पत्रकार को भेजा 1 करोड़ का मानहानि नोटिस
बरेली बहेड़ी ,,, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से क्लीन चिट मिलने के बाद डॉ. नताशा अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर ने समाचार पोर्टल ‘द खबर’ और उसके पत्रकार आयाज खान (ग्राम रुड़की, बहेड़ी निवासी) को 1 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज दिया है।सेंटर की ओर से जारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि ‘द खबर’ में छपी खबर झूठी, फर्जी और भ्रामक थी, जिसे तथ्यों की जांच किए बिना प्रकाशित किया गया। नोटिस के मुताबिक, सीएमओ कार्यालय ने जांच के बाद सेंटर को पूर्ण क्लीन चिट दे दी थी, फिर भी खबर छापकर संस्था की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया। पाइन हिल ग्रुप के चेयरमैन व बीजेपी जिला अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ. करन दीप सिंह विर्क ने बताया कि उक्त खबर से सेंटर की सामाजिक प्रतिष्ठा, पेशेवर विश्वसनीयता और व्यावसायिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है। इसी आधार पर 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि खबर तुरंत हटाई नहीं गई और सार्वजनिक माफी प्रकाशित नहीं की गई, तो समाचार पोर्टल व पत्रकार के खिलाफ सिविल व आपराधिक मुकदमा दायर किया जाएगा।































