उत्तराखण्ड
राज्य स्थापना रजत जयंती महिला सम्मेलन की सफलता पर प्रशासन ने किया धन्यवाद ज्ञापन,,
राज्य स्थापना रजत जयंती महिला के उपलक्ष्य में जनपद नैनीताल में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के पावन अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की भव्य सफलता पर जिला प्रशासन ने सभी विभागों, अधिकारियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।यह सम्मेलन नारी शक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित रहा। इसमें ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम हल्द्वानी, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक), उद्योग विभाग, खेल विभाग तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों सहित बाल विकास विभाग की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।जिला प्रशासन ने उन सभी टीमों एवं प्रतिभागियों का हृदय से धन्यवाद किया जिन्होंने अपनी सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही, जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया एवं उनकी पूरी टीम को भी विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके सहयोग से कंट्रोल रूम संचालित कर सूचनाओं का त्वरित व प्रभावी आदान-प्रदान सुनिश्चित किया गया।






















