Connect with us

उत्तराखण्ड

ITI गैंग के एक और सदस्य आदित्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल,,

पवनीत सिंह बिंद्रा ,,

हलद्वानी ,-28 नवम्बर 2024 को वादी गौरव नेगी पुत्र उमेश सिंह निवासी वसुन्धरा कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी, जनपद नैनीताल की तहरीर पर थाना हल्द्वानी पर तहरीर मुकदमा एफआईआर न0- 349/24 धारा 115(2)/109 बी0एन0एस0 बनाम आदित्य नेगी आदि का अभियोग पंजीकृत कराया गया, अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्याम सिंह बोरा के सुपुर्द की गयी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में आईटीआई गैंग के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।

08 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह नेगी निवासी ए16 जजफार्म थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र – 23 वर्ष को नीलकण्ठ अस्पताल के पास खाली प्लाट से मय कार स्विफ्ट सं0 UK 04AH- 1066 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त कार मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त की गयी है।

गिरफ्तारी टीम – 1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा चौकी मण्डी 2- कानि0 प्रकाश बडाल, चौकी भोटिया पडाव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page