उत्तराखण्ड
पिछौड़ा हाइट्स क्षेत्र में साफ-सफाई में लापरवाही पर कार्रवाई, संस्था पर अर्थदंड लगाया गया नगर प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी,,,
हल्द्वानी, 29 अक्टूबर। स्वच्छता अभियान को लेकर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के नगर आयुक्त द्वारा बुधवार को शहर के पिछौड़ा हाइट्स कॉलोनी, ड़मूवादुंगा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया था।निरीक्षण के दौरान कॉलोनी परिसर और आसपास के इलाकों में गंदगी, बिना ढके कचरा ढेर, एवं ठोस अपशिष्ट के अनुचित निस्तारण की स्थितियां पाई गईं। यह भी पाया गया कि संबंधित संस्था द्वारा नगर निगम के निर्धारित कचरा संग्रहण मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। निगम की गाड़ियों द्वारा नियमित कचरा उठान में भी अनियमितता देखी गई।नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने मौके पर ही संबंधित संस्था या संवेदक के विरुद्ध अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में पुनः इस प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो ठेका समाप्त कर अन्य संस्थाओं को कार्य सौंपने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और स्वस्थ बनाए रखना है, इसलिए इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही नगर आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर घर से निकलने वाले कचरे को गीले और सूखे कचरे के रूप में अलग-अलग रखें, और समय पर उसे निगम की निर्धारित गाड़ियों को सुपुर्द करें। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक स्वयं कचरे का पृथक्करण करेंगे तो यह न केवल क्षेत्र की सफाई में सहायक होगा बल्कि पुनर्चक्रण (recycling) की प्रक्रिया को भी बेहतर बनाएगा।नगर निगम द्वारा यह भी बताया गया कि स्वच्छता निरीक्षण अभियान आगामी दिनों में शहर के विभिन्न वार्डों में निरंतर चलाया जाएगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं पर कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे।नगर निगम प्रशासन ने यह भी दोहराया कि नागरिक शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और निर्धारित हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हल्द्वानी शहर स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़े और नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिले।

























