उत्तराखण्ड
सरकारी भवन को दुकान में तब्दील कर किराए में देना का आरोप ,
नैनीताल ,,,सरकारी भवन में सरकारी कर्मचारी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को विभाग की बिना अनुमति के गलत तरीके से कमर्शियल उपयोंग में लकडी टाल, कोयला टाल स्थित फायर ब्रिगेट स्टेशन के पास सरकारी भवन में सरकारी कर्मचारी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति मेंहन्दी मिया को आवासीय सरकारी भवन को गलत तरह से बिना विभाग की अनुमति के दुकान बनाकर दे दी गई है सूत्रों के मुताबित सरकारी कर्मचारी ने दुकान मेंहन्दी मिया नाम के व्यक्ति को किरायें में दी गयी है जिसका किराया सरकारी कर्मचारी खुद वसूल कर रहा है।तथा जिसकी विभाग को कोई जानकारी नही है ।एवं राजस्व कों नुकसान हो रहा है पवन जाटव द्वारा मांग की गई है कि संबंधित व्यक्ति मेहन्दी मिया व सरकारी कर्मचारी की जाँच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है
