उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा में पारिवारिक कलह के चलते पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार,
नैनीताल। बनभूलपुरा क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना 23 अक्टूबर 2025 की है जब शमीम पीसीओ वाली गली, इन्द्रानगर, बड़ी रोड निवासी रुखसार पत्नी सलमान की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 245/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) में पंजीकृत किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, इंस्पेक्टर सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने मलिक का बगीचा, पानी की टंकी के पास रहने वाले अभियुक्त इन्तजार हुसैन (58) को 24 अक्टूबर 2025 को गिरफ़्तार कर लिया पुलिस पुछताछ में इन्तजार हुसैन ने बताया कि वह पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक और घरेलू विवाद के चलते मानसिक रूप से तनाव में था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने घर में रखे ईंट के टुकड़े से पत्नी शाहीन के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ़्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।।पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुशील जोशी, उप निरीक्षक मनोज यादव, मुख्य आरक्षी रमेश काण्डपाल और आरक्षी शिवम कुमार शामिल रहे।

























