उत्तराखण्ड
ग्राम भिटौरा (बिथा)के प्राइमरी स्कूल में 175 छात्रों पर कुल 3 अध्यापक,3की न्यूनता
RS gill
Reporter
ग्राम भिटौरा (बिथा)के प्राइमरी स्कूल में 175 छात्रों पर कुल 3 अध्यापक,3की न्यूनता।
सितारगंज क्षेत्र प्राइमरी स्कूल साफ सफाई और पढाई के साधन उपलब्ध हैं।
लेकिन यहां भिटौरा के प्राइमरी स्कूल में 175 छात्रों संख्या काफी होने पर अध्यापकों की संख्या न्यूनतम स्तर पर है ।
प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार तिवारी का कहना हैकि हमने लिखित रूप में विभाग से 3 अध्यापकों की संख्या बढाने की माँग की है ।कहा उम्मीद है कि विभाग द्वारा अध्यापकों की कमी शीघ्र पूरी की की जाएगी ।यह भी कहा गया कि जनप्रतिनिधियों का सहयोग नही बल्कि ग्रामवासियों तथा अभिभावकों का कुछ सहयोग जरूर मिल रहा है।कुल छात्रों मे 88 लडके व 87 लड़कियाँ शिक्षा प्राप्त कर रही है। स्कूल के अंदर दीवारों पर लगे अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के लिए फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से बच्चों को पढाई मे आकृषित किया जा रहा है। यहाँ स्वच्छ पानी व शौचालयो को और दुरस्त करना चाहिए। कोविड 19 के समय ही शिक्षा को बहुत बड़ा छात्रों को जो घाटा उठाना पड़ा था।बच्चों के भविष्य पर बहुत बुरा असर पड़ा था ।वर्तमान में शिक्षा विभाग और शासन शिक्षा भरपाई करने के लिए अध्यापकों सहित सारी सुविधाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।