Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1010 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 47911562.00रही तथा प्री-लीटिगेशन के कुल 115 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 6047048.00 बैंको को दिलाया गया।

नैनीताल- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष/जिला जज श्री राजेन्द्र जोशी की अध्यक्षता मंे जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में 11 सितम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1010 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 47911562.00रही तथा प्री-लीटिगेशन के कुल 115 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 6047048.00 बैंको को दिलाया गया।
श्री राजेन्द्र जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्री स्वर्णपाल सिंह नामधारी द्वारा एन.आई.एक्ट के 01 वादों, विधुत अधिनियम के 55 वादों, तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 13 वादो, सिविल के 11 वादों का निस्तारण कर मुव0 रू0 14756330.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्रीमती अन्जू श्रीजुयाल, परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्रीमती तारा आर्या द्वारा 46 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्री पंकज तोमर परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री अरूण कुमार सिंह द्वारा 22 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्री मनीन्द्र मोहन पाण्डे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री हरीश चन्द्र भट्ट द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 90 वादों तथा एन.आई.एक्ट के 06 वाद,का निस्तारण कर मुब0 298865.00 रू0 बैक को दिलाये गये।
श्रीमती बुशरा कमाल, सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्री उमेश चन्द्र काण्डपाल द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 74 वाद एवं एन.आई.एक्ट के 06 वाद, पारिवारिक के 01 वाद, 05 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर मुब0 306500.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 50 मामलों का निस्तारण कर मुब0 3934640.00 रू0 बैक को दिलाये गये।
श्री नसीम अहमद, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्रीमती फरमल मसूद द्वारा एम0ए0सी0टी0 के 11 वादों का निस्तारण कर मुब0 48,42,052.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी। तथा 01 सिविल अपील का निस्तारण किया गया।
श्री रमेश सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री गौतम प्रकाश क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 325 वाद तथा एन.आई.एक्ट के 17 वाद का निस्तारण कर मुब0 1819818.00 रू0 समझौता धनराशि दिलायी गयी।

श्रीमती सोनिया, सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री मो0 आसिफ सिद्दीकी द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 26 वाद, एन.आई.एक्ट के 13 वाद, 03 अन्य सिविल  वाद का निस्तारण कर मुब0 4847800.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 54 मामलों का निस्तारण कर मुब0 767600.00 रू0 बैक को दिलाये गये। 

सुश्री शमा परवीन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुश्री किरन नेगी द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 48 वाद, एन.आई.एक्ट के 18 वाद, 06 पारिवारिक वाद का निस्तारण कर मुब0 3992500.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।

श्री शैलेन्द्र कुमार यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुश्री बशीरत जहॉ द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 53 वाद, एन.आई.एक्ट के 18 वाद, 06 पारिवारिक वाद का निस्तारण कर मुब0 4119000.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्रीमती मोनिका मित्तल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा एन.आई. एक्ट के 05 वादों निस्तारण कर मुब0 11,00,000.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी। 

श्री राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री मदन सिंह द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 43 वाद एवं एन.आई.एक्ट के 13 वाद, 11 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर मुब0 356255.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी। 
श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री तरूण बिष्ट द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 11 वाद, एन.आई.एक्ट के 27 वाद, मनी रिकवरी के 01 वाद, 03 अन्य सिविल  वाद का निस्तारण कर मुब0 6056345.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 11 मामलों का निस्तारण कर मुब0 1344808.00 रू0 बैक को दिलाये गये। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page