Connect with us

उत्तराखण्ड

महिला होमगार्ड सहित कुल 10 अधि0/कर्मचारी हुए सम्मानित,

एसएसपी नैनीताल ने अपराध की समीक्षा के साथ अधीनस्थ प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश,,सत्यापन अभियान, पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था तथा सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक कृत्य करने वाले तत्वों पर कार्यवाही पर रहा विशेष फोकस,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, नैनीताल द्वारा हल्द्वानी सभागार में जनपद नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया गया। तत्पश्चात *अपराधों की समीक्षा कर निम्न दिशा निर्देश दिए गए ,विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी, अप्रिय घटनाओं के रोकथाम हेतु रात्रि में लगाई गई ड्यूटियों की लगातार चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। अपराध पर नियंत्रण हेतु किरायेदार, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी लगाने वालों के सत्यापन, होटल-रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के प्रत्येक दशा में सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये। बिना सत्यापन के घरेलू नौकर, किरायेदार, वर्करों को रखने पर मालिकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद की सुन्दरता को बनाये रखने हेतु सार्वजनिक स्थानों पर महौल खराब करने वालों के विरूद्ध “मिशन मर्यादा” के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके अलावा ईवनिंग स्टॉर्म” के अन्तर्गत भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाए। नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने, तेज गति, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, ओवरलोडिंग तथा बिना फिटनेस के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। युवाओं को नशे से बचाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए, बरामदगी व गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दें। धोखाधड़ी के अभियोगों की विवेचना व अन्य लंबित अभियोगाें का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। समस्त प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाने तथा स्वयं भी इस बात का ध्यान रखे कि अतिक्रमण के कारण कोई भी वाहन जाम में न फंसे पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात ड्यूटी में उचित पुलिस प्रबन्ध करने, तथा भवाली में ट्रैफिक सीजन शुरू होने से पहले रूट/यातायात प्लान तैयार करने एवं भवाली में छोटे वाहनों हेतु एक अन्य पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। सप्ताह के अंत में यातायात का अधिक दबाव होने के कारण यातायात सुचारू करने हेतु उचित पुलिस प्रबंध करने, अनावश्यक सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने तथा ट्रैफिक डाइवर्जन लागू करें। वर्तमान में साइबर क्राइम तेजी से फैल रहा है, अपराधियों पर कार्यवाही के साथ ही आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।

सम्मानित अधि0/कर्मचारी

माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान* देने व सराहनीय कार्य करने के लिए थानाध्यक्ष कालाढूंगी  नन्दन सिंह रावत, उ0नि0 अविनाश मौर्या थाना मल्लीताल , उ0नि0 कृष्णा गिरी अस्थाई चौकी कैंची धाम ,का0 राजेश बिष्ट साईबर सैल, का0 गुलशन गिरी सीसीटीवी , का0 अशोक कंबोज थाना ओखलकांडा , का0 दिलशाद थाना वनभूलपुरा, का0 चन्द्रशेखर थाना लालकुआं, म0का0 छाया तथा महिला होमगार्ड गंगा शाही *BEST EMPLOYEES OF THE MONTH* के रूप में *प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित* किया गया।  गोष्ठी के दौरान डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल*,  भूपेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी,  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवांली,  संजय गर्ब्याल क्षेत्राधिकारी यातायात, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल, बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर तथा  समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page