Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता मे पीएमजीएसवाई के तहत निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता मे शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में पीएमजीएसवाई के तहत निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी खण्डों के फेज 1 ,फेज 2 तथा फेज 3 के अंतर्गत कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा पीएमजीएसवाई से जनपद में सड़कों की जियो टैगिंग तथा मैप के माध्यम से जानकारी ली गई। उन्होंने पीएमजीएसवाई के सभी खण्डों से उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी ली जिसमें एनपीसीसी,ब्रिडकुल, सिंचाई खंड 1 पीआईयू 1, पीआईयू 2, पीआईयू 3, पीएमजीएसवाई धारचूला खंड आदि से निर्माण कार्यों की जानकारी ली गईं।
बैठक में विधानसभा डीडीहाट के विकासखंड कनालीछीना के अंतर्गत ओगला भागीचौरा पस्मा हंसेश्वर मोटर मार्ग (अपग्रेडेशन), जौलजीबी झुलाघाट मोटर मार्ग, नारायण नगर अस्कोट मोटर मार्ग, मुनाकोट के अंतर्गत बढ़ावे तोली शिलिंगिया मोटर मार्ग, मुनाकोट बढ़ावे धारी बेलतड़ी से क्वारबम मोटर मार्ग में 48 मी स्पान सेतु निर्माण, गंगोलीहाट के दशाईथल खीरमाड़े ग्वासिकोट मोटर मार्ग सहित अन्य सड़कों तथा सेतुओं के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पलायन रोकने हेतु सड़कों का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण बिंदु होता है इसलिए जिन सड़कों का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होना है उनमें वर्षाकाल से पूर्व कटिंग का कार्य तथा डामरीकरण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की जनपद के सड़कों की जिओ मैपिंग के अध्ययन हेतु जीआईएस एक्सपर्ट को भी जनपद में बुलाया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा एस.सी पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि वह पीएमजीएसवाई के सभी खण्डों के अंतर्गत सभी फेज की योजनाओं की विस्तृत जानकारी जिनमें पूर्ण हुए कार्य, लंबित कार्य तथा लंबित होने का कारण आदि जानकारी दो से तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराएंगे जिससे यह जानकारी सुशासन पोर्टल पर अंकित की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सुशासन पोर्टल पर पीएमजीएसवाई से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की गई उन्होंने निर्देशित किया कि सुशासन पोर्टल पर पंजीकृत शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा जिन शिकायतों का निस्तारण हो चुका है उनसे संबंधित जवाब पोर्टल पर 15 दिनों के अंदर देना सुनिश्चित करें।
इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमजेएसवाई के कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष कम कार्य होने पर एस.सी पीएसमजीएसवाई को निर्देशित किया की 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र लंबित कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, एस.सी पीएमजीएसवाई एम. एस यादव, एएई पीएमजीएसवाई धारचूला विपिन करनवाल, एई दौलत चंद्र पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page