उत्तराखण्ड
भारत विकास परिषद्, भगत सिंह शाखा, हल्द्वानी द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
हल्द्वानी,
भारत विकास परिषद्, भगत सिंह शाखा, हल्द्वानी द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा, गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला पिंचा जी, सहायक कमिश्नर (GST) रहीं। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती पाला मेहता जी, डॉ. एन. के. मेहता जी, श्री भगवान सहाय अग्रवाल जी तथा डॉ. अतुल राजपाल जी शामिल रहे।
कार्यक्रम ईशा गुप्ता, एकता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल ने प्रस्तुत किया एवं रंगारंग कार्यक्रमों का संचालन गीतांजलि, भूमिका, अन्नू गोयल, द्वारा किया गया, जिसमें पारंपरिक नृत्य, तीज गीत, बच्चों के नृत्य एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं।
“तीज क्वीन” का खिताब भावना पिमोली सिसोदिया ने जीता और ईशा गुप्ता रनरप रहीं।
इस आयोजन में शाखा के सक्रिय सदस्यों एवं परिवारजनों की उपस्थिति रही जिनमें समर्थ, अभिषेक, अंकित, कृतिका,आंचल, नेहा, अपूर्णा, कोमल, आयूषी, आदि गणमान्य सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

