Connect with us

उत्तराखण्ड

डीडीहाट में सेवा पर्व पखवाड़ा और स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ शिविर का भव्य आयोजन,


पिथौरागढ़, 25 सितम्बर 2025 – डीडीहाट में सेवा पर्व पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में एक विशाल स्वास्थ्य एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू धामी, महिमन कन्याल, नगर पंचायत अध्यक्ष गिरीश चुफाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।इस शिविर में पेंशन, आवास, स्वरोजगार, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अनेक विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी और उपकरण उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 807 लाभार्थियों की जांच की, जिसमें अल्ट्रासाउंड, खून की जांच, एक्स-रे आदि प्रमुख थे। 20 लोगों ने रक्तदान किया और 61 ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया।शिविर में 32 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 13 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरवरी दामराजू सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।साथ ही, चंद्रभागा और भदेलबाड़ा वार्ड में गैर-संचारी रोगों व टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्क्रीनिंग कैंप भी आयोजित हुआ। 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ऐंचोली में जवानों एवं परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच शामिल हैं।यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण पहल है, जो जिले में बड़े पैमाने पर लाभार्थियों तक पहुंच रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page