Connect with us

उत्तराखण्ड

मटर गली व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल नगर निगम जाकर नगर आयुक्त से मिला , समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा,,


हल्द्वानी। आज दिनांक 29.7.20124 को मटर गली व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल नगर निगम जाकर नगर आयुक्त से मिला व मटर गली बाजार की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा
(1)जिसके मुख्य रूप से मटर गली बाजार में बरसात के मौके पर और अंधेरा हो जाता है एव कई जगह स्ट्रीट लाइट के नहीं होने पर काफी दिक्कत परेशानियाँ होती है जिसमें कभी रात्रि के समय किसी के साथ अनहोनी होकर कोई भी बड़ी घटना हो सकती है या किसी परिवार के महिला के साथ छेड़खानी और लुटपाट भी हो सकती है आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक मंदिर/गुरुद्वारा होने पर कार्यक्रम होते रहते हैं जिसकी वजह से भक्तजनो एवम बस अड्डा के नजदीक होने की वजह से लिंक गली के रूप में देर रात भी आवाजाही भी बनी रहती है
(2) साथ ही नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले एक नाली रोड को क्रॉस करके बनाई गई थी जिस पर एक जाली लगाई गई थी जाली को कोई उखेड़कर ले गया जिसकी वजह से 8-10 इंच की गहरी नाली में महिला,पुरुष,बच्चे का पेर फसने की वजह से अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं बरसात के समय में पानी के भराव की वजह से नाली नहीं दिखती जिसे स्कूटर बाइक वाले भी गिर जाते हैं
(3) गर्मियों के समय पर एक सार्वजनिक एक प्याऊ अति आवश्यक है
( 4) गली के दोनों छोर पर यूनिपोल द्वारा स्वागत गेट लगाएगा यूनिपोल लागये जाए
नगर आयुक्त महोदय से मांग की है जनहित में बाजार की इस मांग को स्वीकार कर निस्तारण कर दिया जाए मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी ,विनोद कुमार अग्रवाल ,परविंदर सिंह नागपाल, लक्ष्मी नारायण, त्रिलोकचंद गुप्ता, प्रेम चौधरी ,वकार अहमद ,नासिर हुसैन सिद्दीकी, जुहैब अनवर, मयंक वाष्र्णेय, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, सूरज नगदली ,कृष्णाअग्रवाल, सोनू पासी अजय गुप्ता ,आन सिंह पडियार, सरफराज हुसैन सिद्दीकी,कमल कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page