उत्तराखण्ड
मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक शोक सभा अयोजित की गई जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ,मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया,,
हलद्वानी,,,शोक संदेश,, व्यापारियों द्वारा डॉ,मनमोहन सिंह जी के निधन को भारत देश का बहुत बड़ा नुकसान बताया गया क्योंकि वह देश के प्रधानमंत्री के पद के साथ-साथ एक अर्थशास्त्री भी रहे भारत सरकार के लिए कई उच्च पदो रहते देश हित के लिए कई योजनाये लागू करवाई गई कई योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है व मिलता रहेगा एक समय ऐसा भी रहा जब एक तरफ पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही थी कई देशों की अर्थव्यवस्थता डगमगा रही थी तब अर्थशास्त्री डॉ,मनमोहन सिंह जी द्वारा भारत देश को अर्थिक मंदी से बचाये रखा तथा अर्थव्यवस्थ को भारत देश के हित में बनाये रखा ऐसी महान देश सेवक की मृतआत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजली सभा में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,महामन्त्री अतुल गुप्ता,प्रेम चौधरी,मोईन बाबा,रोहित गौड़,मनीष वर्मा,जाकिर हुसैन सिद्दीकी,सुरेश रौतेला,सौरभ सिंघल,त्रिलोकचंद गुप्ता,लक्ष्मी नारायण,संदीप सक्सेना,पंकज महाजन,परविंदर सिंह नागपाल,वकार अहमद,मयंक वार्ष्णेय,शंकर जोशी,इरशाद हुसैन,मोहम्मद आरिफ,जसपाल सिंह लस्सी,आन सिंह पडियार,विनोद अग्रवाल,राकेश वार्ष्णेय,सरफराज हुसैन,राहुल दुआ,सूरज नगदली,भवनकार राठौर,नासिर हुसैन,नारायण सिंह,मनोज साहू,महेंद्र सिंह आदि व्यापारीगण शोक सभा में मौजुद रहे!