उत्तराखण्ड
79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, उत्कृष्ट विभागों व कार्मिकों का सम्मान,
पिथौरागढ़, जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रभक्ति और उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गरीब वर्ग के उत्थान को प्राथमिकता देने, युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर समाज में प्रेरणास्रोत बनने और देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।
समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन हुआ।
त्रैमासिक विभागीय प्रदर्शन में पशुपालन विभाग प्रथम, पीएमजीएसवाई धारचूला द्वितीय और विद्युत विभाग तृतीय स्थान पर रहे। जिलाधिकारी ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफियां प्रदान कीं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, और उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस प्रशासन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार ललित शौर्य तथा महाप्रबंधक उद्योग केंद्र कविता भगत ने किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह समेत जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।















