हलद्वानी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई, 2022 को विकासखण्ड रामनगर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी पंजीकरण हेतु 6 छोटे-छोटे मिनी कैम्पों का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि कैम्पों में समाज कल्याण विभाग का स्टाफ, जिला दिव्यांग पुनवार्स केन्द्र का स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा मौके पर ही दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 55 यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। इसी प्रकार विकासखण्ड रामनगर के अन्य क्षेत्रों में मिनी कैम्पों का आयोजन दिनांक 30 एवं 31 जुलाई, 2022 को भी किया जायेगा।