उत्तराखण्ड
चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 16 फरवरी से,,
विगत भांति की तरह इस वर्ष भी राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन एकबार पुनः 16,17व 18 फरवरी को आपिटमम टेनिस एकेडेमी(रावत फार्मस),चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल जनपद) में आयोजित किए जाने का निर्णय हट गार्डन में आहूत बैठक में श्री विवेक अग्रवाल, कार्य वाहक अध्यक्ष,डीटीए,नैनीताल के दिशा निर्देशों के क्रम में लिया गया। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया की आयोजन से सम्बंधित तैयारियों पूरी की जा रही है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के क्रमशः जनपद देहरादून, अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, ऊ0सिं0न0, पिथौरागढ व नैनीताल को मिलाकर लगभग 110 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सम्मिलित हैं। प्रतियोगिता को पांच आयुवर्ग 35 वर्ष से कम (मेंसओपन), 35 से 45 वर्ष, 45 से 55, 55 वर्ष से 65 वर्ष व 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में बांटा गया है, अपने आयुवर्ग में सिंगल्स व डबल्स दोनों मैच में खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को दो डबल्स खेलने की सुविधा प्रदान की गई है। कोषाध्यक्ष रजत कुमार सती के अनुसार प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार के साथ-साथ आकर्षक ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी तथा रहने व भोजन की उत्कृष्ठ व्यस्थांओं का भी ध्यान रखा जाएगा। स्थानीय श्रेत्र के खेलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेदांता नेत्रालय व वसुंधरा सोसाईटी (हल्द्वानी) पूर्व की तरह इस वर्ष भी संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक हैं। जबकि तकनीकी निदेशक अपने समय के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी प्रोफेसर श्री घनश्याम लाल साह, सेवानिवृत्त, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश पाने हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय से सम्पर्क कर प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं, प्रतियोगिता में प्रवेश, फर्स्ट कम फर्स्ट सरवड पर आधारित है, प्रविष्ट की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 है।