उत्तराखण्ड
कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल की 49वीं शाखा का हुआ शुभारंभ,
हल्द्वानी, ,दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल की 49वीं शाखा का हुआ शुभारंभ। ये शाखा गैस गोदाम रोड हल्द्वानी का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष विनय साह द्वारा किया गया। इस अवसर बैंक के संचालक सदस्य रघुराज सिंह, केशर सिंह मेहरा एवं डॉ० केदार पलडिया उपस्थित थे। समारोह में हल्द्वानी के गणमान्य व्यक्ति जिनमें श्रीमती ममता पाण्डे, हरीश कनवाल, श्रीमती बसन्ती सनवाल, श् रमेश आर्या, गुरमीत सिंह, विनोद कंडाल, सनदी लेखाकार सिद्धान्त बहुगुणा, श्रीमती वंदना आर्या, अमित अग्रवाल, प्रमोद पाठक, मुकेश तिवारी, गणेश सुयाल एवं श्री जाहिद उपस्थित रहे। बैंक अधिकारियों में अक्षय कुमार साह (सचिव), विनोद कुमार पाण्डे (प्रबन्धक), हरीश चन्द्र साह.
दिनेश चन्द्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी, राजेंद्र सिंह मेहरा, आदर्श बिष्ट, श्रीमती गीतांजलि तिवारी, श्री विवेक साह, श्री विप्पीन रावत एवं सुश्री दिशा चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह के द्वारा हल्द्वानी के सम्मानित नागरिकों का अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह के द्वारा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाओं सहित सम्पूर्ण बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत् है। बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रु.4000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।





