Connect with us

उत्तराखण्ड

30 मीटर रोड लगभग 7 व 9 महीने बाद अब तक नहीं बन सकी सड़क ये कैसा विकास है विधायक सौरभ बहुगुणा जी जिस जनता ने चुना है वह जवाब मांग रही है

RS gill journalist

30 मीटर रोड लगभग 7 व 9 महीने बाद अब तक नहीं बन सकी।
उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को दिए आवेदन पत्र को सौपे हुए बहुत बडा अंतराल बीत चुका है ।लेकिन अभी तक 30 मीटर का रोड बनाने का अता पता नहीं है।न।ऐसी कोई जनता को सहानुभूति देकर अवगत कराया गया है।जब एक 30 मीटर रोड के लिए जनता को बजट न होने के लिए कहा जा रहा है या नहीं।व उपरोक्त समय मे उनके सामने क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा सितारगंज आवेदन पत्र देकर अवगत कराया गया था ।लेकिन छोटी सी रोड वर्तमान समय तक नहीं बन सकी।उसके बाद लगभग 7 महीने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार उनके पति श्री सुरेश गंगवार को स्वयं उनके घर पर बैठकर आवेदन पत्र देकर अवगत कराया गया था।लेकिन समस्या अभी तक रोड न बनने के कारण बरकरार बनी हुई है ।पता नहीं है जनता को परेशान क्यों किया जा रहा है।एक छोटे से निर्माण कार्य में कितना जोर लगाना पड़ेगा व इंतज़ार में समय भी बर्बाद होना पड़ेगा। 30 मीटर गली में रोड न होने के कारण और बरसात आने पर रोड न होने के कारण जनता को बहुत ज्यादा समस्या हो सकती है।जगह जगह नेताओं के नेताओं का क्या फायदा, जब जनता के भले के लिए एक छोटी सी रोड नहीं बन सकी।वर्तमान सरकार माननीय सौरभ बहुगुणा गन्ना विकास मंत्री है।अपने क्षेत्र के विकास के लिए सब कुछ करने में समर्थ हैं।कई बार श्री सुरेश गंगवार को अवगत समस्या से फोन पर व आवेदन पत्र देकर अवगत कराया गया था।लेकिन उक्त नेताओं को कोई फर्क नहीं पडा।जो थारू गोरीखेड़ा मे मेन रोड ट्रेक्टर वर्कशॉप के पीछे गली में है। अभी तक रोड व नाली निर्माण कार्य नहीं हुआ है जिससे पानी के निकास नही होने के कारण समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page