उत्तराखण्ड
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के 3 शस्त्र लाइसेंस निलंबित एवं निरस्त, मारपीट व हथियार दिखाकर धमकाने का मुकदमा दर्ज,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के तीन शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर निरस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में 15 नवंबर 2025 को हुई मारपीट की घटना के बाद की गई है, जिसमें दिव्य प्रताप सिंह पर निशांत यादव के वाहन को रोककर मारपीट करने और अपनी लाइसेंसी पिस्टल/रिवाल्वर दिखा कर धमकाने का आरोप है
।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिव्य प्रताप सिंह के नाम तीन जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस (दो रिवाल्वर और एक बंदूक) को निलंबित कर निरस्त कर दिया। आरोप है कि दिव्य प्रताप सिंह ने अपने हथियारों का दुरुपयोग किया।जिलाधिकारी ने पुलिस को निलंबित लाइसेंसों के हथियारों को जब्त कर अपनी अभिरक्षा में लेने, आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है, निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।इस मामले में दिव्य प्रताप सिंह कम्पनीन के वाहन पर कई चालान भी लंबित हैं, जिनके भुगतान और ड्राइवर के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी प्रशासन को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर रही है।यह कार्रवाई प्रशासन के जनसुरक्षा के प्रति गंभीरता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम है।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में आया और पुलिस-आधिकारिक जांच और कार्रवाई के तहत आ गया है।मुख्य बिंदु:दिव्य प्रताप सिंह के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गएमारपीट और हथियार दिखाकर धमकाने के आरोप में मामला दर्ज
एसएसपी देहरादून की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी की कार्रवाईनिलंबित हथियार जब्त करने और कारण बताओ नोटिस जारीचालक के लाइसेंस निलंबन व वाहन के चालान भुगतान के आदेश भी मामले की कानूनी जांच-पड़ताल जारी
















