Connect with us

उत्तराखण्ड

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत महिला व पुरूष के विभिन्न भार वर्गो के 26 मुकाबले खेले गए,

पिथौड़गढ़ 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत महिला व पुरूष के विभिन्न भार वर्गो के 26 मुकाबले खेले गए महिला वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में – तमिलनाडु की एस दीपिका व उत्तर प्रदेश की कुसुम तथा चंडीगढ़ की रीतिका व दिल्ली की नीलम के मध्य मुकाबला हुआ 54 किग्रा भार वर्ग में शागोलसेम चानू मणिपुर व निलजाया अंग्मो लद्दाख, सुमन यादव गोवा व दिव्या पवार, मध्यप्रदेश, 57 किग्रा भार वर्ग – संगीता खोखर राजस्थान व मीनाक्षी भंसाली गुजरात, अपराजिता मनि उत्त्तर प्रदेश व सोवी जाजू मणिपुर,60 किग्रा भार वर्ग – इ योगश्री कर्नाटक व सिमरनजीत कौर बाथ पंजाब, खुशी सिंह सेंगर मध्य प्रदेश व थोंगम कुंजरानी मणिपुर, 66 किग्रा भार वर्ग– सिया दिल्ली व संजू नागालैंड, श्रुतिशा रानी पाणिग्रही ओडि़शा व एम श्वेथा तमिलनाडू, 75 कि ग्रा भार वर्ग – राधिका एचआर कर्नाटक व विधि राकेश महाराष्ट्र, निशा कुमारी झारखंड व प्रांशु राठौर चंडीगढ़ शामिल हैं।
वहीं पुरुष वर्ग के 51 किग्रा भार वर्ग में, अनुराग कुमार मध्यप्रदेश व गौरव मजूमदार असम, विकास हरियाणा व जयसंदीप सिंह पंजाब, 57 किग्रा भार वर्ग – हिमांशु श्रीवास मध्यप्रदेश व राहुल कुमार जम्मू कश्मीर, विशाल कुमार पंजाब व एम उधय प्रकाश पांडिचेरी, 63.5 किग्रा भार वर्ग- हर्षवद्र्धन जोशी उत्त्तराखंड व हरिवंश तिवारी महाराष्ट्र, मोहम्मद फैजल शेख गुजरात व कोंडा पवन कल्याण तेलंगाना, 71 किग्रा भार वर्ग – हितेश गुलिया एसएससीबी व केर्लिंग वेनिया अरुणांचल प्रदेश, अनिरुद्ध प्रताप बुंदेला मध्यप्रदेश व एम प्रभु तमिलनाडु, 80 किग्रा भार वर्ग- अभिमन्यु हरियाणा व हिमांशु सोलंकी उत्त्तराखंड, संतोष बाराली डीएनएचडीडी व आलोक कुमार ओडि़शा, 92 किग्रा भार वर्ग – संपथ एमपी केरल व चेतन चौधरी हिमांचल प्रदेश, विशाल सैनी राजस्थान व कंवरप्रीत सिंह पंजाब, 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग– तरुण शर्मा राजस्थान व अमन सिंह बिष्ट मध्यप्रदेश, मुरली कुमार बिहार व मुहसिन मोहम्मद केरल के मध्य मुकाबला खेला जायेगा।

बता दे की हमारी टीम द्वारा बाहर के विभिन्न राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब,कर्नाटक, असम,राजस्थान,केरल अन्य स्थान के कोचों एवम् खिलाड़ियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ में जो व्यवस्थाएं हैं वह उच्च कोटि की है उन्होंने सरकार एवं प्रशासन द्वार जनपद हो रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु प्रशंसा करते हुए बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन एवम् उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं भोजन, आवास, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था, आदि व्यवस्थाओं उम्मीद से ज्यादा है हिल स्टेशन मैं इतनी अच्छी व्यवस्था एक बहुत बड़ी बात होनी की बात कही।

खिलाड़ी ने स्थानीय उत्पादों से बने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ का भी स्वाद लिया ओर प्रशंसा की , उन्होंने कहा कि नई डिश खाने को मिला, खास बात यहां के लोग बड़े मिलनसार है, सब में अपनापन देखने को मिला ।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, भारतीय बॉक्सिंग महासध बीएफ आई के महासचिव हेमंत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी बॉक्सिंग एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी एवं कोच, भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page