उत्तराखण्ड
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में नैनीताल में 21,603 लोगों की हुई जांच,,
नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत नवें दिन जनपद नैनीताल में 187 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल 21,603 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।इनमें हाइपरटेंशन के 5,819, डायबिटीज के 5,111, सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर की 1,002-1,002 महिलाओं की जांच की गई। वहीं, 2,190 लोगों की ओरल कैंसर जांच, 1,460 व्यक्तियों की हीमोग्लोबिन जांच तथा 366 लोगों का टीकाकरण किया गया। शिविरों में टीबी जांच के लिए 1,578 लोगों को शामिल किया गया। साथ ही 143 निश्चय मित्र बनाए गए, 27 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए तथा 135 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया।अब तक 88,715 लोगों की हो चुकी जांचअभियान के तहत अब तक जनपद में कुल 88,715 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें 33,080 हाइपरटेंशन, 30,576 डायबिटीज, 296 सर्वाइकल कैंसर और 6,716 ब्रेस्ट कैंसर की जांच शामिल है। इसके अलावा 15,221 लोगों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, 5,799 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच तथा 6,848 किशोरियों की जांच कर मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गई।अब तक 9,427 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 5,334 लोगों का टीकाकरण, 10,259 लोगों की टीबी जांच हो चुकी है। साथ ही 143 निश्चय मित्र तैयार किए गए और 111 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वक्तव्यमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. सी. पंत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है। विशेष शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जा रहे हैं।— चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद नैनीताल
















