उत्तराखण्ड
प्रथम आईटीएफ एमटी 100, रूद्रपुर प्रतियोगिता 2024 (दूसरा दिन),
वेन्यू- हिमालयन स्पोर्टस विलेज (जाफरपुर)।
जनपद ऊधम सिंह नगर के जाफरपुर के निकट बने हिमालयन स्पोर्टस विलेज के फल्ड लाइट कोर्ट पर आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिनांक 26 नवम्बर को निमनानुसार मैच खेले गए। कोर्ट न0 1 पर मैंस सिंगल्स 50+ आयुवर्ग में ललित मोहन जोशी रामनगर ने पूरन बिष्ट नैनीताल को 6-1,6-2 से पराजित किया , इसी कोर्ट पर 30+ आयुवर्ग के द्वितीय मैच में सौर्य वर्मा ने राघव अरोरा को 6-3,6-3 से पराजित किया, 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मैच में जतिन्दर गम्भीर व राजेश कुमार के बीच खेला गया जिसमें राजेश कुमार ने प्रथम वरियता प्राप्त जतिन्दर गम्भीर को 6-6(7-5),6-4 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वर्तमान में राजेश कुमार हिमालयन स्पोर्टस विलेज, रूद्रपुर में टेनिस प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं, ज्ञातव्य रहे कि राजेशा कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी कोर्ट पर खेले गए चौथे मैच में 60+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मैच में देवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी को अयाज शेख रायबरेली ने सीधे सेटों में 6-0,6-0 से हराया । इसी कोर्ट पर पांचवे मैच में 60+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में दलजीत सिंह रेखी दिल्ली ने विजय शर्मा अमृतसर को 6-0,6-0 से पराजित किया। कोर्ट न0 1 आज 30+ महिला सिंगल्स इवेंट मैच के फाइनल में भारत की 55+ आयुवर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाडी विभा चौधरी दिल्ली ने नेहा मनीषा दिल्ली को सीधे सेटों में 6-0,6-0 से पराजित किया।
कोर्ट न0 2 पर वर्चस्व तिवारी ने गुरपिंदर सिंह को 6-0, 6-0 से पराजित किया।, इस कोर्ट पर दूसरे मैच में नेहा मनीषा को हिमानी जोशी ने वाकओवर दे दिया। इसी कोर्ट पर अगले मैच में यशपाल अरोरा ने फालगुन मेहता को 6-2 से 6-4 से पराजित किया ।
कोर्ट न0 3 पर खेले गये प्रथम मैच में पुरूष 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में प्रियांशु भाटिया ने गुरपिंदर सिंह को वाक ओवर दे दिया। 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के मैच में विकास गुलिया ने केसर सिंह नेगी को 6-0,6-3 से पराजित किया। इसी कोर्ट पर 60+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मैच में सुरेश सिंह दिल्ली ने हल्द्वानी के हरीश प्रसाद को 6-1,6-2 से पराजित किया। अगले मैच में एस0 एन0 वशिष्ठ, चंडीगढ ने संतोख सिंह, दिल्ली को 6-0,6-0 से पराजित किया। अगले दौर के 50+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के मैच में ललित मोहन जोशी ने दीपक अरोरा को 6-1,6-1 से पराजित किया।इसी कोर्ट पर 55+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट मैच में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व मुरादाबाद के यशपाल अरोरा ने राकेश कपूर पंजाब व फाल्गुन मेहता अ।मलाबार गुजरात को रोमांचक मैच में 5-7, 6-3 व 10-8(सुपर ट्राई ब्रेक) से हराया।
चतुर्थ कोर्ट के 50+ आयुवर्ग के पहले मैच के सिंगल्स इवेंट में देवाशीष सिंह बरेली ने राकेश बंसल, रूद्रपुर को 6-0,2-6(10-7) से पराजित किया। आज रात्रि फल्ड लाइट में भी मैच खेले जाएंगे। इसी क्रम में अगले मैच में 60+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में भारत के चतुर्थ वरियता प्राप्त पवन जैन दिल्ली ने शिबू मैथ्यू दिल्ली को 6-1,6-0 से एक तरफा पराजित किया। इसी कोर्ट पर अंतिम मैच में राहुल बांबा ने उत्सव अग्रवाल रूद्रपुर को वाकओवर दे दिया। इसी कोर्ट पर ही 30+ सिंगल्स इवेंट के अगले मैच में रितुराज पटवाल देहरादून ने उत्सव अग्रवाल, रूद्रपुर को 6-1’ 6-3 से पराजित किया। आज मैच के दौरान हिमालयन स्पोर्टस विलेज के ओनर्स नरेश कुमार गुप्ता ऊधम सिंह नगर, जिला टेनिस एशोसियेशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष रितेश शर्मा व सेक्रेट्री हेमंत सिंघल व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन के सेक्रेट्री हेम कुमार पांडेय, रूद्रपुर के जाने माने बिलडर जगदीश सिंह बिष्ट उपस्थित रहे, उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून के सेक्रेट्री जनरल विजेंद्र सिंह चौहान व विशिष्ट सदस्य मनोज गुप्ता व राकेश बंसल, बालाजी इंडस्ट्रीज, रूद्रपुर उपस्थित रहे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर आसिम बेग,अभियंता, यूपीसीएल रूद्रपुर से व चीफ रैफरी प्रसाद आप्टे, महाराष्ट्र मुंबई से हैं।कल 8 बजे प्रात: से सभी कोर्टस पर मैच खेले जाएंगे।