Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ के तहत 184 स्वास्थ्य शिविर आयोजित

नैनीताल,, 27 सितम्बर।
जनपद नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को 11वें दिन 184 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 17776 लोगों की जांच की गई।शिविरों में हाइपरटेंशन के 4647 मरीज, डायबिटीज के 4281 मरीज, ब्रेस्ट कैंसर की 1272 महिलाएं, तथा गर्भवती महिलाओं की 515 जांचें की गईं। इसी प्रकार ओरल कैंसर के 2334 लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें स्वच्छता संबंधी सुझाव दिए गए।
इसके अतिरिक्त हीमोग्लोबिन जांच 1351, टीकाकरण 806, टीबी जांच 1168 व्यक्तियों की की गई, जिनमें से 61 को निश्चय मित्र बनाया गया और 15 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। वहीं 76 नागरिकों का अल्ट्रासाउंड भी किया गया।अब तक की उपलब्धियांअभियान के तहत अब तक कुल 123211 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है। इसमें हाइपरटेंशन के 42262 एवं डायबिटीज के 39098 मामले, सर्वाइकल कैंसर की 412 महिलाएं, ब्रेस्ट कैंसर की 8797 महिलाएं, तथा ओरल कैंसर के 19487 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा 6812 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, 9352 किशोरियों की स्क्रीनिंग कर स्वच्छता पर परामर्श, 12251 हीमोग्लोबिन जांच, 6689 टीकाकरण, 12726 टीबी जांच, 256 को निश्चय मित्र बनाने और 135 आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य भी किया गया है।विशेषज्ञ शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र भीमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि ये शिविर सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ शिविरों में लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page