उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत 182 शिविर, 20 हजार से अधिक लोगों की जांच,,
नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा” में जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की श्रृंखला जारी है। अभियान के आठवें दिन जनपद नैनीताल में बुधवार को 182 screening शिविर लगाए गए, जिनमें 20,424 लोगों की विभिन्न जांचें की गईं।इन शिविरों में हाइपरटेंशन के 5,540, डायबिटीज के 5,210, महिलाओं की 1,456 ब्रेस्ट कैंसर जांच तथा 3,134 लोगों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग की गई। 631 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 567 लोगों का टीकाकरण और 2,600 लोगों की टीबी जांच भी की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 43 निश्चय मित्र नियुक्त किए गए, 2 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 318 अल्ट्रासाउंड की जांचें संपन्न हुईं। शिविरों के दौरान लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।अब तक की प्रगतिअभियान के तहत अब तक कुल 67,112 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसमें 27,261 हाइपरटेंशन, 25,465 डायबिटीज, 238 सर्वाइकल कैंसर, 5,714 ब्रेस्ट कैंसर एवं 13,031 ओरल कैंसर जांच शामिल हैं। इसके साथ ही 5,433 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, 6,458 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाने के सुझाव दिए गए। 7,967 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 4,968 टीकाकरण, 8,681 टीबी जांच की गई। अभियान में अब तक कुल 114 निश्चय मित्र बनाए जा चुके हैं और 83 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. सी. पंत ने बताया कि ये शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किए जा रहे हैं। विशेष शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जा रहे हैं।
















