Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नगर निगम में 177 PMAY लाभार्थियों को मिलेगी प्रथम किस्त, महापौर वितरित करेंगे प्रमाण-पत्र,,

हल्द्वानी, 8 जनवरी 2026 (नगर संवाददाता): प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 के तहत जनपद नैनीताल के नगर निगम हल्द्वानी में चयनित 177 लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे नगर निगम सभागार में मा. महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित ओरिएंटेशन मीटिंग में यह वितरण होगा। मीटिंग में लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा द्विपक्षीय अनुबंध संपादित कर धनराशि अवमुक्त की जाएगी।योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है। 1 सितंबर 2024 से प्रारंभ PMAY-U 2.0 में प्रमुख संशोधन किए गए हैं, जिनमें अनुदान राशि 2.75 लाख रुपये, निवास तिथि 1 सितंबर 2024, लॉकिंग अवधि 5 वर्ष एवं जियो-टैगिंग अनिवार्य शामिल हैं। लाभार्थी EWS श्रेणी का हो, जिसके पास विधिक भू-स्वामित्व हो एवं विगत 20 वर्षों में कोई आवासीय लाभ न लिया हो।जनपद में प्रथम चरण की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। नगर निगम हल्द्वानी में 686, भीमताल में 251 एवं कालाढूंगी में 58 मकान निर्मित/निर्माणाधीन हैं। अन्य निकायों में भवाली-13, कालाढूंगी-14 एवं रामनगर-09 लाभार्थियों की डीपीआर स्वीकृत है। जनपद स्तर पर 176 अतिरिक्त आवेदन राज्य को भेजे गए हैं।CLSS/ISS घटक से 2500, AHP से हल्द्वानी-उकरौली-रुद्रपुर में 1000 एवं ARHC से किराये के मकान लाभार्थियों को मिले। अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ शहरी गरीबों को आवास का लक्ष्य है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page