Connect with us

उत्तराखण्ड

13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,,
सेंट थॉमस कालेज एवं टचवुड स्कूल ने मैच जीतकर हासिल किये पूरे अंक
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही 13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के अंतर्गत खेली जा रही प्रतियोगिता में सेंट थॉमस कालेज एवं टचवुड स्कूल की टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किये।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही 13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेली जा रही प्रतियोगिता में आठवें दिन का मैच सेंट थॉमस कालेज तथा सेंट ज्यूड्स स्कूल के मध्य खेला गया। मैच में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मैच की पहली पारी में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाये और सेंट थॉमस स्कूल ने पांच विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने पांच विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए तथा सेंट थॉमस स्कूल ने इस मैच को लक्ष्य निर्धारित करते हुए छह विकेट से अपने नाम
कर लिया ।
इस दौरान आज का दूसरा मैच दून ब्लॉसम स्कूल और टचवुड स्कूल के मध्य खेला गया। मैच में दून ब्लॉसम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। पहली पारी में दून ब्लॉसम स्कूल ने पांच विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाये तथा टचवुड स्कूल ने एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाये।
मैच की दूसरी पारी में दून ब्लॉसम स्कूल ने चार विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाये। इस दौरान ट्चवुड स्कूल ने यह मैच एक पारी और पांच रन से जीत लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने बताया कि छह अक्टूबर को टचवुड स्कूल एवं सेंट ज्यूड्स स्कूल के बीच मैच खेला जायेगा। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page