उत्तराखण्ड
SOG की बड़ी कार्यवाही में 12 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
पवनीत सिंह बिंद्रा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नशे के तस्करों को स्पष्ट संदेश…चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध कार्य को बख्शा नहीं जाएगा
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपराध, अराजक तत्वों व अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों/एसओजी प्रभारी को सख्त चैकिंग व कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र व पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण में SOG प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में SOG एवं कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी मंडी परिसर मैं स्थित बंद सुदा कैंटीन नंबर 5 के पास से एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पूछताछ पर अभियुक्त फुटकर एवं पेटियों में शराब बेचने का काम करता है। आज अवैध शराब को कहीं सप्लाई करने की फिराक में था, जिसे SOG टीम ने मौके पर ही धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अमन गुप्ता (उम्र 24 वर्ष) पुत्र श्री राजकुमार गुप्ता, निवासी- चौधरी कॉलोनी, गोजा जाली, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
बरामदगी-
➡️ 08 पेटी अंगूर मार्का
➡️ 04 पेटी माल्टा मार्का
➡️ कुल 12 पेटियों में 567 टेट्रा पैक (180 ml) देशी मसालेदार शराब
पुलिस टीम SOG प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी मंडी उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा का0 संतोष बिष्ट SOG का0 अरुण राठौर SOGका0 भूपेन्द्र जेष्ठा SOG। का0 ललित मेहरा चौकी मंडी
SSP का नशे के तस्करों को स्पष्ट संदेश है – चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध कार्य को बख्शा नहीं जाएगा,,



