Connect with us

उत्तराखण्ड

साहू समाज जनकल्याण समिति द्वारा ,छात्राओं का सम्मान एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी युवा साहू समाज, हल्द्वानी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न,


हल्द्वानी,,साहू समाज जनकल्याण समिति, हल्द्वानी द्वारा साहू समाज, हल्द्वानी के मेधावी छात्र – छात्राओं का सम्मान व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी युवा साहू समाज, हल्द्वानी का शपथ ग्रहण समारोह 2024 दिनांक 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार को श्री हरि बैंक्वेट हाल नियर सतवाल पेट्रोल पंप, हल्द्वानी में अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ! जिसमें साहू समाज की युवा शाखा के सभी पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण व मेधावी छात्र – छात्राओं का सम्मान हुआ ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामबाबू जयसवाल अध्यक्ष वैश्य महासभा द्वारा मेधावी बच्चों हिमांशु साहू, गर्व साहू, खुशी साहू, पूजा साहू, वंश कुमार साहू, पूर्णिमा साहू, नैंसी साहू, अंशिका साहू, अमन साहू, चिराग साहू, वेदांत साहू, आकांक्षा साहू, शिवांशु साहू, कनिष्का साहू, प्राची साहू, तेजस साहू व प्रियांशी साहू का सम्मान किया गया ! तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री विनीत अग्रवाल पूर्व महामंत्री वैश्य महासभा द्वारा साहू समाज के सभी युवा पदाधिकारीयो अध्यक्ष आशीष साहू, महामंत्री अजय साहू मोदी, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद साहू ओंमकार साहू उपाध्यक्ष शिव मूरत साहू सुमित साहू अजय साहू सुशील साहू नीरज साहू मनीष साहू,उपमहामंत्री पारस साहू,रोहित साहू उपकोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू संगठन मंत्री राजकुमार साहू विजय राठौड़ अवधेश साहू कार्यक्रम संयोजक सौरभ साहू प्रचार मंत्री राहुल साहू पवन साहू व सोशल मीडिया प्रभारी दीपक साहू को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ! अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू जी ने संरक्षक श्री सुखनंदन साहू जी का सम्मान किया तथा 25 सदस्यों की सलाहकार समिति की घोषणा की। इसके प्रमुख संरक्षक श्री दशरथ साहू होंगे! कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशि साहू, निधि साहू व प्रगति साहू तथा महामंत्री रामबाबू साहू द्वारा किया गया ! कशिश, सलोनी, काजल, आरती व विधान राठौर ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि अध्यक्ष कश्यप समाज श्री महेंद्र कश्यप, युवा वैश्य महासभा अध्यक्ष अतुल जायसवाल, महामंत्री कपिल अग्रहरि, कसौधन समाज अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी, महामंत्री श्री उदय गुप्ता आदि शामिल हुए। साहू समाज से श्रीमति शिवपति साहू महिला अध्यक्ष सुषमा साहू महिला महामंत्री श्री श्री ब्रिजेश कुमार (कोषाध्यक्ष), श्री गुलाब चंद्र साहू (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री सतीश चंद्र साहू (उपाध्यक्ष). श्री पन्ना लाल साहू (उपमहामंत्री), श्री सोनू लाल साहू (उपकोषाध्यक्ष), श्री सुशील साहू (मिडिया प्रभारी), श्री राजू साहू (सयुक्त सचिव), श्री मुकेश कुमार साहू (कार्यक्रम प्रभारी), हीरालाल साहू पूर्व अध्यक्ष कमल साहू पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साहू रामनारायण साहू सूर्य प्रसाद साहू खेमराज साहू हेमंत साहू पूर्व युवा अध्यक्ष नरेश साहू महेश कुमार पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद मूगाराम राठौर पप्पू साहू सालिक साहू हर्ष साहू देवेश साहू वंश साहू निखिल साहू आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि रामबाबू जायसवाल ने वैश्य समाज व साहू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। तथा विशिष्ट अतिथि विनीत अग्रवाल जी ने युवा साहू समाज के पदाधिकारीयो को साहू समाज व देश की उन्नति में सक्रियता के लिए प्रेरित किया ।सोनू लाल साहू लेखा परीक्षक जी ने समाज के बच्चों को लगातार मेहनत के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में सक्रिय रहने को जागरूक किया। तथा कम नंबर आने पर निराश नहीं होने को कहा। अंत में अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू जी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए सभी स्वजनों व् परिजनों को धन्यवाद दिया ! तथा श्री हरी बैंकट हॉल के स्वामी अरविंद साहू का विशेष आभार व्यक्त किया। व कार्यक्रम समापन की घोषणा की। अंत में सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page