Connect with us

उत्तराखण्ड

सब ते वडा सतगुर नानक,जिन कल राखी मेरी,


हल्द्वानी,,साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज दूसरी प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी नैनीताल रोड, हरबंस पेट्रोल पंप ,तिकोनिया चौराहा, ठंडी सड़क, गोविंद पूरा, सुभाष नगर, आवास विकास चौराहा,श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल,एवं खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज के आगे से होती हुई कृष्णा हॉस्पिटल के बाहर मेन रोड भसीन पेट्रोल पंप,गुरुनानक पेट्रोल पंप होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा पहुंची। भारी संख्या में लोगो ने प्रभात फेरी में भाग लिया ।शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। जगह जगह संगत ने घरों को बिजली की मालाओं से सजा कर, आतिशबाजी कर व प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा पहुंच कर कमेटी ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया,संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी भरी और मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।
इस क्रम में कल तीसरी प्रभातफेरी गुरुद्वारा
गुरुद्वारा चार साहबजादे कालाढोंगी रोड
जाएगी।
मुख्य आयोजन
14 नवम्बर की शाम को 7 से 10 बजे तक गुरद्वारा साहिब के अंदर दिवान सजेंगे एवं 15 नवंबर को सुबह 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रामलीला मैदान में भव्य धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आए
कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरु जस से समूह संगत को निहाल करेंगे गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page