उत्तराखण्ड
संदीप पिलखवाल जिन्होंने रुद्रपुर के सिख युवक कि पगड़ी व सिख ककारों पर सीधा हमला किया मात्र उसको लाइन हाजिर कर उसका बचाव कर ना गैर जिम्मेदारना आचरण -राष्ट्र वादी सिख मोर्चा,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. पिछले दिनों रुद्रपुर में सिख युवक को बे वज़ह प्रतारित करने वाले रुद्रपुर कि इक चौकी के इंचार्ज रहें संदीप पिलखवाल को मात्र लाइन हाजिर कर मामले को ठंडा करने का प्रयास अब आखिर सच होने लगा है इस मामले में सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत कर संदीप पिलखवाल पर मामला दर्ज कर ना केवल धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने व धार्मिक ककारों पर हमला कर और आपने अधिकारों का दुरूपयोग कर नवयुवक को मारने पीटने के लिये संदीप पिलखवाल पर इसके साथ ही अनुशासन हीनता के लिये कार्यवाही कि माँग कि गईं परन्तु दुःखद है कि दोषी पर कार्यवाही करने के स्थान पर पीड़ित को ही कसूर वार ठे राया जा रहा है जाँच अधिकारी आपने मात हत को बचाने के लिये न्याय का गला घोंट रहें है जब न्याय सब के लिये है, तो केवल सिख युवक को कब न्याय मिलेगा तुरंत दोषी संदीप पिलखवाल का निलंबन होने के साथ उन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए इसको लेकर सिख समाज को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा सरकार शासन प्रसाशन तुरंत इसका सज्ञान लें आज चखुवाला कार्यलय में बैठक कर नाराजगी जताई कि किस प्रकार न्याय का गला घोता जा रहा है पीड़ित को न्याय देने के स्थान पर उसे ही कसूर वार ठे राना न्यायोचित नहीं है तुरंत दोषी(आरोपी ) संदीप पिखवाल का निलंबन कर उसे न्याय के कठ घरे में लाना चाहिए वहीँ पीड़ित केंद्रित जाँच ना कर ने वाले व उस युवक के धार्मिक ककारों व पगड़ी को नजर अंदाज कर ने वाली झूठी रिपोर्ट को राष्ट्र वादी स्वभिमानी सिख मोर्चा व पूरा सिख समाज ख़ारिज करता है इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, सुरेंद्र सिंह सूदन, हरभजन सिंह रेयात, मनोहर सिंह, गुरदीप कौर, कुलबीर कौर चन्नी, दारा सिंह, मनप्रीत सिंह तलवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे