Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री गुरुतेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार हरजीत सिंह मालही को इंटरनेशनल बेस्ट ऐक्टर ऑफ पंजाबी टेलीविज़न 2024, अवॉर्ड से नवाजा,

पवनीत सिंह बिंद्रा,,

हल्द्वानी में निवास कर सरदार महेन्द्र सिंह मल्ही और उनकी पत्नी सरदारनी दलजीत कौर ने दिन रात मेहनत कर अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों से पढ़ाया लिखाया ताकि उनका उज्ज्वल भविष्य बन सके उसी मेहनत का फल परमात्मा ने उन्हें आज दिया है उनके बेटे हरजीत सिंह मल्हीने अपनी कढ़ी मेहनत और गुरुनानक बादशाह के आशीर्वाद से उनका सपना पूरा किया है, हरजीत सिंह मल्ही और उनकी बहन कमलजीत कौर ने क्लास 6 से 12वीं तक की पढाई श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी से 2015 में पूरी की उसके बाद एक्टिंग का अपना सपना पूरा करने हरजीत सिंह चंडीगढ़ चले गए वहां उन्होंने थियेटर एक्टिंग की , साथ ही साथ कुछ छोटे मोटे रोल करते रहे शुरूवात में काफ़ी दिक्कतें आयी किंतु उन्होंने हार न मानी वह लगातार प्रयास करते रहे पंजाबी सीरियल की दुनिया में नाम कमाते रहे और उसके बाद जी पंजाबी चैनल में मशहूर पंजाबी धारावाहिक “दिला दे रिश्ते “में “सरताज” का रोल कर मुक्त मुख्य किरदार की भूमिका निभाई अपनी एक्टिंग के जादू से उन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया, इसी मेहनत के कारण उन्हें लुधियाना में हुए समारोह में बेस्ट डेब्यूट एक्टर ऑफ पंजाबी टेलीविजन 2024 के इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया, हरजीत बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था और वह घर तथा स्कूल में छोटे-मोटे रोल किया करते रहते थे यहां तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत करी और अपने मां-बाप का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत करी उन्होंने बताया की श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में शिक्षक के दौरान उन्हें अपने गुरुजनों से बहुत कुछ सीखने को मिला और आज उन्हें गुरुजनों और उनके माता-पिता के आशीर्वाद से वह यहां तक पहुंचे हैं हरजीत हल्द्वानी में अपने मित्रों को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने ही ताली बजा बजाकर क्लास में मेरा हौसला अफजाई करते हुए कहते थे कि तू बहुत बड़ा एक्टर है,उन्होंने बताया उनकी बड़ी बहन कमलजीत कौर ने उन्हें हमेशा सहयोग किया जो अभी जीसीस इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर में टीचर है जीजा मलकीत सिंह दोस्त से ज्यादा व्यवहारिक और सहयोगी रहे है उन्होंने अपने is award को श्री गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद बताया, उन्होंने अपने सभी जूनियर्स को श्री गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलने और कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता के सपने पूरे करने करने का संदेश दिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page