Connect with us

उत्तराखण्ड

शिक्षा हर बच्चे का मूल अधिकार है. इसी को लेकर भारत के जाने माने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने उठाया है कदम डॉ हृदयेश कुमार,,

फरीदाबाद ,,अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे कई तरह से लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इस ट्रस्ट की स्थापना 2018 में हुई थी तभी से फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं सेक्टर 2 फरीदाबाद और सैक्टर 56 फरीदाबाद और अन्य कई जगहों पर फ्री शिक्षा प्रदान कर रहे हैं डॉ हृदयेश कुमार का कहना है कि अपने और अपने परिवार के लिए तो सभी जीते हैं लेकिन यही जीवन अगर किसी और के लिए जीते हैं तो उस जिन्दगी की खुशी सौ गुनी हो जाती है वैसे तो सरकार द्वारा भी बहुत सारे कार्य किया जा रहा है
पूरे प्रदेश सहित देश के स्कूलों में एडमीशन की प्रक्रिया चल रही है. जगह-जगह स्कूलों के होर्डिंग्स और पोस्टर्स लगे हुए हैं. हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें. वह होर्डिंग्स और पोस्टर्स को देखकर और अपने जान पहचान वालों से स्कूलों के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं. अमीर लोग तो अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ा सकते हैं, लेकिन दिक्कत है मिडिल और गरीब तबके के परिवार वालों को. दरअसल आजकल सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ठीक से होती है लेकिन लोगों का नजरिया बदला हुआ है , वहीं प्राइवेट स्कूलों की फीस ज्यादा है. ऐसे में मां बाप चिंता में हैं कि वह कम फीस में अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाए कैसे. ऐसे पेरेंट्स की चिंता दूर करने के लिए केंद्र सरकार राइट टु एजुकेशन (RTE) योजना लेकर आई है. जिसके तहत मिडिल क्लास फैमिली भी अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिला सकती है.
क्या है RTE योजना
भारत सरकार 2005 में RTE (शिक्षा का अधिकार) योजना एक्ट लाई थी. इस कानून के मुताबिक देश के हर बच्चे को शिक्षा लेने का फंडामेंटल राइट है. भारत सरकार ने 6 से 14 साल की उम्र के हर बच्चे को फ्री और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया है. सरकार भारत सरकार ने 4 अगस्त 2009 को इस एक्‍ट को बनाया और 1 अप्रैल, 2010 को इसे लागू किया गया. इस योजना के तहत प्राइवेट स्कूल में 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होती हैं, ताकि प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा प्राप्त हो सके
फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 248 बच्चों समेत अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है
इन सभी को कॉपी किताब पेन पिंसिल ड्रेस आदि सभी सुविधा ट्रस्ट द्वारा दी जाती है ट्रस्ट को 12A और 80G और MSME, CSR व नीति आयोग द्वारा प्रमाणित किया गया है और ISO द्वारा मान्यता प्राप्त है आप भी इस सहयोग में अपनी सेवा करना चाहते हैं तो ट्रस्ट के बैंक खाता नंबर 1533020000000160
IFSC CODE UTKS0001533
Name AKHIL BHARTIYA MANAV KALYAN TRUST
या फोन पे व Paytm Number 8920446101
पर अपनी स्वेच्छा से अनुदान दे सकते हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page