Uncategorized
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जज फार्म में जनमिलन केंद्र में आयोजित विचार गोष्ठी की गई,,
हल्द्वानी,,,राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण एवं स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जज फार्म जनमिलन केंद्र में आयोजित विचार गोष्ठी में शिरकत की। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी वह गणमान्य लोगों ने राज्य के विकास को लेकर चर्चा की।
विचार गोष्ठी में श्री भट्ट ने राज्य निर्माण में शहादत देने वाले राज्य आंदोलनकारी को नमन करते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होने का दावा किया इस प्रकार इस राज्य में विकास की नई इमारत लिखने के लिए आम जनता सहित सरकार को सर्वांगीण विकास के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा। श्री भट्ट ने कहा कि विगत 24 वर्षों की यात्रा में राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में आयाम स्थापित हुए हैं। इसी प्रकार भविष्य में भी राज्य को आगे ले जाने की ओर हम सभी को प्रयासरत रहना होगा। गोष्ठी में राज्य आंदोलनकारी व अन्य वक्ताओं ने राज्य के समग्र विकास और उन्नति के लिए आम जनता और सरकार की भागीदारी को बढ़-कर कर निभाने का संकल्प लिया।
राज्य स्थापना दिवस की विचार गोष्ठी में राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, मोहन तिवारी , जगमोहन बगड़वाल, सुनील पंत , गोविंद नागिला, खड़क सिंह , श्री देवकीनंदन भट्ट , नीरज पंत । कैलाश तिवारी ,श्रीमती देवी शर्मा एवं विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बिशंबर कांडपाल कांडपाल उपस्थित रहे।