उत्तराखण्ड
राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।,
नैनीताल ,,माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 11.11.2024 राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जागरूकता शिविर मे विधिक सेवा दिवस पर बताया गया की सभी नागरिकों के लिये उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिये की गई थी।जागरूकता शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रम निशुल्क विधिक सहायता ,लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोकअदालत ,राष्ट्रीय लोक अदालत नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर बताया गया | विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट द्वारा पेंटिंग/ पोस्टर निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चना शर्मा द्वितीय स्थान प्रतिभा तृतीय स्थान कुणाल बेदी तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेस्ठा शाह, द्वितीय स्थान यामिनी कांडपाल तृतीय स्थान द्वारा प्राप्त किया गया जिनको सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये गए
.