उत्तराखण्ड
प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान 51 वाहनों के चालान किए गए और एक ई रिक्शा वाहन को किया सीज ,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी,,संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी गुरदेव सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशो क्रम में बुधवार को परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान 51 वाहनों के चालान किए गए और एक ई रिक्शा वाहन को सीज किया गया।
चालान वाहनों में 37 ई रिक्शा वाहन सम्मिलित है । ई रिक्शा वाहन के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही हाइवे पर संचालित , भार ढोने एवं अन्य अभियोगो में की गयी। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों बस, ट्रक, टैक्सी मैक्सी वाहनों के सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग आदि के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान में एआरटीओ जितेंद्र,परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, परिवहन विभाग के कार्मिक आर सी पवार , गिरीश कांडपाल, चंदन सुपयाल, अनिल कार्की, महेंद्र प्रसाद आदि सम्मिलित रहे।