उत्तराखण्ड
पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन की निगरानी एवं वीडियो ग्राफी के साथ गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा सिंघ सभा में मीटिंग की गई,,
हल्द्वानी ,,,गुरुद्वारा सिंघ सभा हल्द्वानी में एक आम सभा रखीं गई जिसमें गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर संगत तथा ,पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन के समक्ष एक आम सभा रखीं गई जिसमें गुरुपर्व को जिम्मेदारी सोलो जानी थी। जिसमें संगत के सुझाव एवं संगत द्वारा अमरजीत सिंह बूंदी का नाम सामने आया उनको गुरुपर्व की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा मच संचालन को लेकर सुझाव लिए गए जिसमे गुरप्रीत सिंह प्रिंस को मंच संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई एवं जगमीत सिंह मीती को को संगत के सुझाव से जिम्मेदारी सौंपी गई,,गौरतलब है कि गुरुद्वारा सिंघ सभा हल्द्वानी का आपसी विवाद परगना न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है जिसमें परगना अधिकारी ने वादों को निपटने के लिए एवं दो पक्षों को आपसी समझौता करने के निर्देश दिए क्योंकि विवाद काफी लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है जिसमें परगना अधिकारी ने वादों को निपटने के लिए एवं आपसी समझौता के साथ चिट फंड सोसाइटी को निर्देशित कर वाद को निपटाने के संबंध में एवं चुनाव कराने के लिए आदेश जारी कर एवं सदस्यता अभियान चलाए जाने को कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं लेकिन एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है दूसरे पक्ष ने अपने को अध्यक्ष घोषित किया जाना सामने आया है कुल मिलाकर आज पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा वीडियो ग्राफी कर मीटिंग करवाई गई और इस वीडियो को नगर प्रशासन एवं चिट फंड सोसाइटी को प्रेषित की जाएगी ताकि अग्रमि करवाई अमल में लाई जाएगी शीघ्र ही मेंबरशिप की करवाई की जाएगी तथा चुनाव प्रक्रिया शुरू किया जाना तय किया जाएगा, बताया गया है,, इस संबंध में बताया गया है कि। पूर्व कमेटी द्वारा 31 अगस्त को ही इन समागमों की रूप रेखा तय की गई थी उसकी एजेंडा की कॉपी हमे सौंपी गई थी ।उसी रूप रेखा को हमने ये ग्राउंड एवं अन्य अनुमति प्रशासन से ली गई,,जो भी हमारे ऊपर आरोप लगाए गए है वो निराधार है,,हमे परगना मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाक रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि न्यायलयों में विवादों का निस्तारण किया जाए,,