Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने 03 जुए के अड्डों में की छापेमारी, कुल 23 जुआरी आए गिरफ्त में,,

अगर आप भी इस जुए के खेलने के शौकीन हैं तो सावधान ,पुलिस की तीसरी आंख की नजर आप पर ही हैं, आप कहा खेल रहे है उसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो रही है,

हल्द्वानी ,,एसएसपी नैनीताल का आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जुआरियों पर नकेल 52 ताश पत्तों के साथ 03 लाख 30 हजार 490 रूपये की बरामदगी की गईSOG व वनभूलपुरा पुलिस की टीम ने जुए के अड्डे पर फिर छापेमारी, 07 जुआरी गिरफ्त में, 2,18,350 रुपए बरामद

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़। की संयुक्त टीम द्वारा दिनाक 25/10/2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोकेश जैन के घर टनकपुर रोड होली तिराहा के पास थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 07 लोगों को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी –
1- भुवन जोशी पुत्र स्व. श्री भास्कर जोशी निवासी कुसुम खेड़ा हनुमान मंदिर उत्तरांचल विहार थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष

2- लोकेश जैन पुत्र आर के जैन निवासी टनकपुर रोड जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष
3- जुनैद पुत्र याकूब निवासी लाइन नंबर 7 थाना बनभूलपुरा उम्र 34 वर्ष

4- फिरोज पुत्र गफ्फार अहमद निवासी गोल्डन फर्नीचर के सामने ट्यूबवेल के पास ग़ौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष

5- इंतजार हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी लाइन नंबर 8 थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष

6- नरेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. आनंद सिंह बिष्ट रेलवे स्टेशन क्वार्टर काठगोदाम स्थाई निवासी ग्राम लोडली पोस्ट बेड़ी खाल जिला पौड़ी उम्र 52 वर्ष

7- मंजे सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी उम्र 47 वर्ष

बरामदगी-
2,18,350 रूपये व 52 तास के पत्ते

पुलिस टीम –– उप निरीक्षक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।- उ0नि 0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी
– SI अनिल कुमार।- का0 भूपेंद्र ज्येष्ठ।- का0 दिलशाद अहमद- का 0 सुनील, का0 ललित कुमार SOG।- का 0 संतोष SOG

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page