उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग के द्वारा 74 वाहनों के किए चालान, बस एवं यूटिलिटी वाहन सीज,
हल्द्वानी ,,नियम विरुद्ध वाहन संचालन एवं दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टिगत आज परिवहन विभाग के प्रर्वतन अधिकारियों के द्वारा पर्वतीय मार्गों पर कुल 70 वाहनों के चालान तथा 02 वाहनों को सीज किया । सीज वाहनों में एक बस और यूटिलिटी वाहन सम्मिलित है। बस वाहन की फिटनेस निरस्त कर जबकि यूटिलिटी वाहन के द्वारा प्रपत्र प्रस्तुत न करने की अभियोग में सीज किया गया । हल्द्वानी -खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी श्री आशुतोष डिमरी ,हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र, रामनगर- मोहान -सल्ट मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी श्री अभिलाष गैरोला और श्री जगदीश चंद्र के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की गई। प्रवर्तन कार्रवाई बस, ट्रक, टैक्सी ,मैक्सी, ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध की गई ।सात वाहनों के फिटनेस को निलंबित किया गया है। प्रवर्तन करवाई ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, यूनिफॉर्म ,र्यांत्रिक स्थिति ,कर ,परमिट शर्तो का उल्लंघन, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग,लाइसेंस आदि के अभियोग में की गयी ।इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन )श्री विपिन कुमार , आरई श्री अजय गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक श्री नंदन रावत ,श्री चंदन सुपयाल ,श्री गिरीश कांडपाल आदि सम्मिलित रहे। डॉ गुरदेव सिंह।संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी