Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर निगम द्वारा गद्दा भरान का कार्य किया शुरू।

हल्द्वानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ,उप नगर आयुक्त तुषार सैनी द्वारा आज हीरा नगर सतीश कॉलोनी में hpcl पैच का निरीक्षण किया गया।अनुमानित रोड लंबाई 400 mt (पैच वर्क area 400X2= 800 sq m) जिसमें से लगभग 100 मी का पैच वर्क बाकी है जो आज रात कंप्लीट कर दिया जाएगा।।नगर निगम द्वारा मुहिम चला कर गड्ढों का भरान किया जा रहा है।,, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि हल्द्वानी की सड़के शीघ्र ही गड्ढा मुक्त होंगी जहां पर सूचना प्राप्त होगी वहा पर पेंच वर्क का कार्य किया जाएगा,,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page