उत्तराखण्ड
देहरादून में सीनियर सिटीजन सेल जल्द सुचारू रूप से शुरू किया जाए,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी सचिव संयुक्त नागरिक संगठन। संयुक्त नागरिक संगठन के द्वारा देहरादून के एस एसपी अजय सिंह से एकाकी बुजुर्गों व सीनियर सिटीजनों की सुरक्षा व चिंता करने की मुद्दों को लेकर मुलाकात की और वही कल रात संगठन के महासचिव से हुई गाली गलौज की भी शिकायत दर्ज करवाई संगठन के सचिव श्री देवेंद्र पाल सिंह मोंटी के द्वारा एस एसपी महोदय को देहरादून में अति शीघ्र सीनियर सिटीजन सेल बनाने का निवेदन किया वह कॉलोनी में रह रहे बुजुर्ग जिनके बच्चे कहीं दूर दराज नौकरी में कामकाज कर रहे हैं उनकी सुरक्षा की चिंता करने को बोला, और समय-समय पर उनसे फोन पर संपर्क करने और चीता पुलिस की गश्त के दौरान उनसे कुशल पूछने की बात कही, संगठन के मुख्य संरक्षक श्री जगमोहन मेहंदी दत्ता जी ने भी अपने सुझाव में कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को त्योहारों के दिनों में बढ़ा देना चाहिए ताकि इन दोनों बड़े चौराहों पर जाम से बचा जा सके संगठन के महासचिव श्री सुशील त्यागी जी ने भी उनके साथ हुई गाली-गलौज की शिकायत एस एसपी महोदय को दर्ज करवाई एस एसपी महोदय ने उसे पर तुरंत दूरभाष के द्वारा ही कार्रवाई करवाई और सभी को आश्वासन दिया की अति शीघ्र सिटीजन सेल को पुनः गठित करके सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा और समय-समय पर एकाकी बुजुर्गों के घरों की निगरानी वी चौकसी की जाएगी, इस बैठक में संगठन के महासचिव सुशील त्यागी जी मुख्य संरक्षक जगमोहन मेहंदी दत्ता सरदार जसल जी, डॉ मुकुल जी प्रदीप कुकरेती नवीन सदाना अवधेश शर्मा खुशवीर सिंह आरके ठाकुर जी श्री पुरुषोत्तम भट्ट श्रीमती आशा टम्टा आदि कई संगठनों के अध्यक्ष व सचिव, महासचिव मौजूद रहे