Connect with us

उत्तराखण्ड

दिल्ली पब्लिक स्कूल के संस्थापक ऍम पी सिंह कि जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाएंगे मेगा इवेंट

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. आज दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के काला गाओं संस्थाराधारा रोड में प्रिंसिपल बी के सिंह ने प्रेस को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देतें हुए बताया कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष श्री ऍम पी सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित एक आगामी मेगा इवेंट, विवद्धांजलि एक युग के कार्यक्रम का आयोजन के हिस्सा के रूप में स्कूल में 5 नवंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे डी पी एस राजपुर रोड से डी पी एस काला गांव, संस्तरधारा रोड देहरादून तक साईकलोथन का आयोजन करेगा यह आयोजन श्री ऍम पी सिंह कि विरासत और योग दान का सम्मान करने का वायपक प्रयास का हिस्सा है विवद्धांजलि फ्लैग शिप के तहेत होने वाले कार्यकमो के आयोजन में 30 से अधिक स्कूलों के लगभग 900 से अधिक छात्र भाग लें रहें है सभी विजेताओं को ट्राफी के साथ नकद परितोषित (इनाम )दिया जायेगा

पब्लिक स्कूल के संस्थापक ऍम पी सिंह कि जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाएंगे मेगा इवेंट
देहरादून. आज दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के काला गाओं संस्थाराधारा रोड में प्रिंसिपल बी के सिंह ने प्रेस को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देतें हुए बताया कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष श्री ऍम पी सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित एक आगामी मेगा इवेंट, विवद्धांजलि एक युग के कार्यक्रम का आयोजन के हिस्सा के रूप में स्कूल में 5 नवंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे डी पी एस राजपुर रोड से डी पी एस काला गांव, संस्तरधारा रोड देहरादून तक साईकलोथन का आयोजन करेगा यह आयोजन श्री ऍम पी सिंह कि विरासत और योग दान का सम्मान करने का वायपक प्रयास का हिस्सा है विवद्धांजलि फ्लैग शिप के तहेत होने वाले कार्यकमो के आयोजन में 30 से अधिक स्कूलों के लगभग 900 से अधिक छात्र भाग लें रहें है सभी विजेताओं को ट्राफी के साथ नकद परितोषित (इनाम )दिया जायेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page