Connect with us

Uncategorized

तथाकथि यूट्यूबर को महंगा पड़ हैनिट्रेप गया सलाखों के पीछे,

खटीमा , लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार कहने वाले लोग इस तरह का कृत्य करेंगे तो पत्रकारिता पर कौन विश्वास करेगा वैसे तो समाज में हर प्रकार के लोग रहते है लेकिन सच ये ही समाज में आप किस तरह का कार्य करते हैं – पत्रकार वो आईना है जिसमें लोग विश्वास करते हैं पहले पत्रकार एक देवता के रूप में देखे जाते थे अगर पत्रकार के पास जायेंगे तो हमारा कार्य अवश्य हो जाएगा क्योंकि लोक सेवा में कई कार्य ऐसे होते हैं जो विलम्ब पड़े रहते है, लेकिन फरियादी दफ्तर के चक्कर लगा कर थक जाता है इसलिए वो एक पत्रकार की सहायता लेता था आज के युग में सिर्फ पत्रकार का स्टेस्ट सिंंभल हो चुका है बड़ी कारों में अपना वर्चव दिखाना ,जिसमें एक यूट्यूबर ने पंडित जी को पंडिताई करनी महंगी पड़ गई ब्लैकमेलर पत्रकार ने पंडित जी की खुशियों का गला मरोड़ दिया तथा पत्रकार और उसकी पत्नी ने मिलकर ऐसा खेल रचाया जिसे पंडित जी जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे खटीमा में यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी का पत्रकार पेशे को शर्मसार करने वाला कारनामा सामने आया है। जिसमे उन्होंने अपने घर में पूजा करने को बुलाए पंडित जी को ही हैनिट्रेप का शिकार बना डाला। साथ ही पंडित जी का अश्लील वीडियो बना उनसे लाखो की नगदी व महंगा फोन वसूला। उक्त बंटी बबली यूट्यूबर पत्रकार पति- पत्नी द्वारा पंडित जी से पैसा वसूली हेतु उनका उत्पीड़न कर वीडियो वायरल का भय दिखा ब्लैक मेल किया जाने लगा तो पीड़ित पंडित जी ने अपने आर्थिक शोषण से आजिज आकर खटीमा पुलिस को तहरीर सौंप कर उक्त यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर मदद की गुहार लगाई। जिस पर खटीमा पुलिस ने जांच उपरांत उक्त आरोपी यूट्यूबर पत्रकार पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के उक्त प्रकरण की जानकारी जिला उधम सिंह नगर पुलिस मीडिया ग्रुप के माध्यम से मीडिया को प्राप्त हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23 अक्तूबर 2024 को जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न0-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा जिला ऊ0सि0नगर द्वारा उन्हे पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया तथा दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये। बेहोशी की दशा में दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दे उनसे 2,57000/रु0 मय एक मो0फोन अब तक जबरन वसूला गया।
दोनो पति पत्नी बार बार वीडियो फोटो वाययल करने की धमकी दे तथा और पैसों की माँग उन्हे परेशान किया गया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जगदीश चन्द्र जोशी की तहरीर के आधार पर थाना खटीमा में पुलिस ने जांच उपरांत FIR NO-347/24
जन्तर्गत धारा 308 (5) BNS के तहत वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कालौनी वार्ड न0-17 खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ0सि0नगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण कि गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिये गये, दोनों नामजद के बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को ज्ञात हुआ की थाना खटीमा में पूर्व में भी वैभव अग्रवाल के विरुद्ध एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो मा0 न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अनुसार पूछताछ हेतु दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया गया तथा दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों के मोबाईलों को चैक किया गया तो दोनों के मोबाईल मे उक्त पीड़ित व्यक्ति की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली।
पुलिस अनुसार दोनों के द्वारा संयुक्त रुप से अपनी गलती की माँफी मागते हुये बताया कि हम दोनों पति पत्नी पत्रकारिता व सूचना अधिकार की आड़ मे लोगों को डराते धमकाते हैं। पंडित जगदीश चन्द्र जोशी हमारे यहा पूजा करने आते थे। ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे इनके पास पैसा बहुत है
हमको लालच आ गया था, जिस कारण हमने षडयंत्र के तहत इनकी फोटो तथा वीडियो बना ली थी और वीडियो व फोटो को वायरल करने का डर दिखा कर इनसे पैसे वसूल करते थे ।
पूछताछ मे बबीता अग्रवाल उर्फ विधि द्वारा बताया गया कि मैं आरटीआई कार्यकर्ता हूँ सूचना अधिकार का डर दिखाकर हम लोगों को डराते धमकाते हैं । अभियुक्तगण को मोबाईल में अन्य लोगों से भी चैटिंग की गयी है जिसकी गहनता से पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है। वही पुलिस प्रशासन ने एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page