उत्तराखण्ड
गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा सिंघ सभा हल्द्वानी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
हल्द्वानी ,,सिख गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा हल्द्वानी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दिनांक 05/11/2024 को गुरुद्वारा साहब के लंगर हॉल में संपन्न की गई ।। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को जो कि दिनांक 15/11/2024 को रामलील ग्राउन्ड में मानाया जायेगा उसके कार्यक्रम निम्नलिखित है – 6 नवम्बर को सहज पाठ की सम्पूर्णता गुरुद्वारा सिंह सभा में होगी जो कि तकरीबन पिछले दो माह से सहज पाठ चल रहा है।
8 नवम्बर से प्रभात फेरियां शरू हो रही है।
8 नवम्बर को पहली प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा काठगोदाम जायेगी।
9 नवम्बर को दूसरी प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा नैनीताल रोड हल्द्वानी जायेगी।
10 नवम्बर को तीसरी प्रभात फेरी गुरुद्वारा चार साहिबजादे कालाढूँगी रोड हल्द्वानी।
11 नवम्बर को चौथी प्रभात फेरी गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब राजेन्द्र नगर हल्द्वानी ।
12 नवम्बर को पांचवी प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब जी रामपुर रोड हल्द्वानी।
13 नवम्बर को छटी प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा हल्द्वानी में होगी।
14 नवम्बर को महान गुरमत समागम शाम 7 से 10 बजे तक गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में कराये जायेगे।
साथी ही अल्मोड़ा के साल्ट में हुए दुखद बस हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों के लिए अरदास की गई साथ ही घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए भी अरदास की गई
15 नवम्बर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक महान गुरमत समागम रामलीला मैदान में कराये जायेगे और शाम को भी गुरूमत समागम 7 से 11 बजे तक रामलीला ग्राउन्ड में ही कराया जायेगा।
इन समागमों में दरबार साहिब श्री अमृतसर से आये भाई शौकीन सिंह जी, भाई गुरूदेव सिंह जी वेरका, भाई गुरुप्रीत सिंह जी जंडियाला वाले एवं भाई मोहन सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा हल्द्वानी आप समूह संगत को गुरुवाणी कीर्तन एवं कथा विचार रो निहाल करेगे। इन सभी समागमों में गुरू का लंगर अटूट वरताया जायेगा।
परमजीत सिंह कोहली, जसपाल सिंह कोहली, रणजीत सिंह आनन्द, बलजीत सिंह चण्डोक, जगजीत सिंह आनन्द, विरेन्द्र सिंह चढ्ढा, कवलजीत सिंह उप्पल, अमरजीत सिंह आनन्द, रमनदीप साहनी, गगनदीप स्याली, हरविन्दर सिंह सेठी, अमरजीत सिंह बिन्द्रा, भूप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, बन्नी चण्डोक, अमन सिंह आनन्द, हरजीत सिंह चढढा, हरविन्दर सिंह कुकरेजा, अमरजीत सिंह चढ्ढा, बलजीत सिंह चढढा, गुरविन्दर कोहली, नरेन्द्रजीत आनन्द, मंजीत सिंह, रणजीत नागपाल, डिंपल, हरिवन्द्र चढढा, चरनजीत चीनू, लक्की चढढा, अमरजीत सेठी बंटी आदि उपस्थित रहे।।