उत्तराखण्ड
गुरुतेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार हरजीत मालही को इंटरनेशनल बेस्ट ऐक्टर ऑफ पंजाबी टेलीविजन 2024, अवॉर्ड से नवाजा गया,
हल्द्वानी निवासी महिंदर सिंह मालाही, जो कि अपने जीवन में मेहनत कर अपने को बच्चों को पढ़ा लिखा कर उनको संस्कारों से आगे बढ़ाया ताकि बच्चे अपने पैरों में खड़े हो जाएं। लेकिन हरजीत मालही ने आज अपने मां बाप का सपना पूरा किया, हरजीत जो कि श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 2012,से 2015,छात्र रह चुका है,,उसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद जसपाल भट्टी के कॉलेज में एक्टिंग का कोर्स शुरू किया एवं साथ साथ छोटे मोटे रोल निभा रहे थे शुरुवात में काफी दिक्कत आई लेकिन हार नहीं मानी लगन से आगे बढ़ने का प्रयास किया उसके बाद जी पंजाबी चैनल चंडीगढ़ में दिला से रिश्ते के मेन ऐक्टर में सरताज का रोल अदा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमे बेस्ट हो एक्टिंग का अवॉर्ड मिला वर्तमान में वेब सीरीज में रोल अदा किए जा रहे हैं, इस दौरान हरजीत मालही ने बताया कि शुरू से मुझे एक्टिंग में लगाव था स्कूल के बाद छोटे मोटे रोल घर में किया करता था स्कूल में कई बार प्रोग्रामों में प्रतिभाग किया लेकिन आज मुझे बेस्ट डेब्यूट ऐक्टर ऑफ पंजाबी टेलीविजन।2024, इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया बहुत गर्व हुआ है कि अपने मां बाप का एक सपना होता देख कर आंखों में आसू भर आए , मैं हर बच्चों से यही कहना चाहता हूं कि आपके अन्दर किसी भी अगर किसी भी लगन है तो आप अभ्यास करते रहे आपको एक दिन अवश्य सफलता मिलेगी,, मै ये कहना चाहता हूं कि माता पिता के आश्रीवाद के बिना कोई कार्य संभव नहीं होता है इसलिए मां बाप के सपनो को पूरा करने के लिए अपनी जी जान लगाई है मैं अपने गुरुजनों को थैंक्स कहता हूं आज उनके मार्गदर्शन से मुझे एक्टिंग का मुकाम हासिल हुआ है