उत्तराखण्ड
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला खां को उनके जन्म दिन की पूर्व संध्या पर उन्हें किया याद ।,
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला खां को उनके जन्म दिन की पूर्व संध्या पर उन्हें याद किया । अशफाक उल्ला खां के फोटो में पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। मुकेश भंडारी ने बताया कि अशफाक उल्ला खां ने आजादी के आंदोलन में हिंदू- मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए अग्रेजों से लड़े। अग्रेजों की ” फूट- डालो राज करो; की नीति के खिलाफ आजादी के आंदोलन में लड़ते हुए हिंदू – मुस्लिम एकता को मजबूत करते हुए शहीद हो गए। रियासत अली ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज भी सरकारें महंगाई,बेरोज़गारी, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों आदि को रोकने में नाकाम साबित हुई है। यह भी अग्रेजों के नक्शे कदम पर चल रही हैं, इसलिए मेहनतकश जनता को अशफाक उल्ला खां के विचारों से सीख लेते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में टी.आर.पांडे , मोहन मटियाली, वासिद अहमद, मुकेश भंडारी, रियासत अली, मनीष, प्रकाश आदि कई लोगों उपस्थित थे। ।क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन (कार्लोस)।शहर सचिव
टी.आर.पांडे,