Connect with us

उत्तराखण्ड

कर्मचारियों को लेकर हुई हाथापाई,

हल्द्वानी ठंडी सड़क पर आज दो मोबाइल दुकानदारों में हुई झड़प ,,मोबाइल की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से को ले गया दानिश ,बताया गया है कि होल सेल की दुकान पर दो युवक कार्य करते थे जिनका नाम नायब ओर हमरश था वो होल सेल की दुकान से काम छोड़ कर हल्द्वानी होल सेल में कार्य करने लगे इसकी भनक होल सेल स्वामी दानिश को लगी तो वह अपने साथियों के हल्द्वानी होल सेल की दुकान पर घुस कर दोनों युवकों को अपने साथ ले गया और हलद्वानी होल सेल स्वामी के साथ हाथापाई करने लगा जिससे दुकान में अफरा तफरी मच गई इसकी जानकारी भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा को दी गई तो उन्होंने मौके पर आकर सबको इधर उधर किया ,तथा पीड़ित से ताहिर के लिए बोला गया,ताकि भविष्य में इस तरह कोई घटना घटित न हो,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page