उत्तराखण्ड
कराटे प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में (50 किग्रा0) में तरुण शर्मा प्रथम, दिव्यम परिहार, द्वितीय व सचिन सिंह परिहार तथा रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।,,
हल्द्वानी,।मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के द्वितीय दिवस पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में (40 किग्रा0) में किरन तिवारी प्रथम, दिव्या गुप्ता, द्वितीय तथा निकिता तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (48 किग्रा0) में पी जोशी, प्रथम, भूमिका, द्वितीय रखी रावत तथा हृदयानशी खोलिया तृतीय स्थान पर रही। (59 किग्रा0) में लता जोशी प्रथम,जान्हवी जोशी, द्वितीय, मानसी पपनै ने तृतीय स्थाान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर-20 बालिका वर्ग में (45 किग्रा0) में मानसी पानू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (50 किग्रा0) में प्रतिभा परिहार प्रथम, (55 किग्रा0) में कनिका जोशी प्रथम, (61 किग्रा0) में टीना कांडपाल प्रथम, (68किग्रा0) में प्रीति बिष्ट प्रथम, (68 किग्रा0) में साक्षी जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कराटे प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में (50 किग्रा0) में तरुण शर्मा प्रथम, दिव्यम परिहार, द्वितीय व सचिन सिंह परिहार तथा रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (55 किग्रा0) में अमन जोशी प्रथम, हर्षवर्धन आर्य द्वितीय व पीयूष रौतेला तथा आयुष्मान सिंह रावत, तृतीय, (61 किग्रा0) में मयंक कुमार प्रथम, हिमांशु द्वितीय व लकी नेगी तथा रितिक, तृतीय, (68 किग्रा0) में आदित्य बिष्ट प्रथम, तथा आदित्य सिंह द्वितीय, (76 किग्रा0) में जयन्त सिंह जंतुवाल प्रथम,(76 किग्रा0) में कुणाल कार्की प्रथम, दक्ष चंद्र द्वितीय तथा पीयूष बिष्ट ने तृतीय प्राप्त किया। कराटे प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में (60 किग्रा0) में करन भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार (75 किग्रा0) में हर्षित जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में रामनगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जीएनपीएस रामनगर में द्वितीय तथा यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में ग्रेट मिशन स्कूल रामनगर प्रथम तथा एचडी फाउंडेशन द्वितीय तथा शैमफोड़ स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में जंप बॉलर की टीम ने प्रथम तथा फायर बॉलर ने द्वितीय तथा यंग चेजरर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।